उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल के नाम से उठाये गए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में 3 गिरफ्तार - oxygen cylinder picked up in the name of hospital in lucknow

कोरोना काल में जहां लोग एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मौके का फायदा उठाकर पैसे बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे ही तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हॉस्पिटल के नाम से उठाये गए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में 3 गिरफ्तार
हॉस्पिटल के नाम से उठाये गए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में 3 गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2021, 4:16 AM IST

लखनऊ : राजधानी की उत्तरी जोन की जानकीपुरम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लखनऊ के सन हॉस्पिटल का नाम इस्तेमाल कर ऑक्सीजन प्लांट से सिलेंडर उठा लिया करते थे. इसके बाद गिरोह के सदस्य इसे कोरोना से संक्रमित मरीजों के तीमारदारों को ऊंचे दामों पर बेच दिया करते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन आरोपियों को भिटौली चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर समेत हॉस्पिटल का लेटरपैड व मोहर भी बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सीतापुर के रहने वाले हैं. सीतापुर में ही इन आरोपियों ने बिना रजिस्टर्ड लाइफ लाइन नाम से छोटा सा हॉस्पिटल भी बना रखा है. जब पुलिस ने इन आरोपियों की तलाशी ली तो उस दौरान गोमतीनगर के सन हॉस्पिटल का लेटरपैड और एक स्टैंप भी मिला है. इसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल से संपर्क किया तो हॉस्पिटल मालिक ने इन आरोपियों को पहचानने से साफ इंकार कर दिया. वहीं, लेटर पैड व मुहर के विषय में हॉस्पिटल का कहना है कि यह फर्जी बनवाया हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात जारी रखे हुए है.

यह भी पढ़ें :राजधानी में तैयार हो रहा DRDO का अस्थाई अस्पताल, जल्द होगा शुरू

आरोपी चलाते हैं बिना रजिस्ट्रशन के हाॅस्पिटल

जानकीपुरम के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल गिरी, सीतापुर में लाइफ लाइन हॉस्पिटल की गाड़ी का चालक, सौरभ सिंह और रिंकू सिंह जो उस हॉस्पिटल के कर्मचारी बताए गए हैं, के रूप में की गई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल की जानकारी हासिल की गई तो वह हॉस्पिटल कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं मिला.

आरोपियों के पास से लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पड़ने वाले सन हॉस्पिटल का लेटर पैड व मुहर भी बरामद हुआ जिसे हॉस्पिटल ने फर्जी बताया है. इन आरोपियों के पास से 12 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर जो इनके द्वारा आरके प्लांट रैठा रोड से लाए गए थे, 3 मोबाइल, 5 चेकबुक, 3 पासबुक, 5 आधारकार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 2 वोटर आईडी कार्ड, सन हॉस्पिटल का लेटरपैड और मुहर, लाइफ लाइन हॉस्पिटल का कार्ड व 6800 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details