लखनऊःकोरोना काल में सबसे सुरक्षित हवाई यात्रा करवाने के लिए तीन हवाई अड्डों का चयन किया गया है. इन्हें स्वास्थ्य प्रत्यायन सम्मान प्रदान किया गया है. ये तीनों हवाई अड्डे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अहमदाबाद व बेंगलुरु एयरपोर्ट हैं. ये तीनों अडानी ग्रुप की ओर से संचालित हैं.
तीन हवाई अड्डे रहे सबसे सुरक्षित, किया गया सम्मानित - बेंगलुरु एयरपोर्ट
कोरोना काल में सबसे सुरक्षित हवाई यात्रा करवाने के लिए तीन हवाई अड्डों का चयन किया गया है. इन्हें स्वास्थ्य प्रत्यायन सम्मान प्रदान किया गया है. ये तीनों हवाई अड्डे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अहमदाबाद व बेंगलुरु एयरपोर्ट हैं.
118 जांच बिंदु बने आधार
अडानी समूह की ओर से संचालित 3 हवाई अड्डों को सुरक्षित यात्रा के लिए एशियाई हवाई अड्डे के स्वास्थ्य प्रत्ययन से सम्मानित किया गया है. इन्हें एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट हेल्थ एक्रीडिटेशन प्रोग्राम में मान्यता दी गई है. इसके लिए एसीआई ने 118 जांच बिंदुओं के आधार पर समीक्षा की.
हवाई यातायात होगा सुदृढ़
पुरस्कार मिलने पर अडानी ग्रुप के सीईओ बैन जेडी ने कहा कि यह मान्यता कोविड-19 और आगामी टीकाकरण अभियान के मद्देनजर हवाई यातायात को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस सम्मान से लखनऊ, अहमदाबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौजूद स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों में लोगों का विश्वास बढ़ेगा है. जेडी ने कहा कि हम वैश्विक स्तर की तैयारियों को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से 50 वर्षों की अवधि के लिए हवाई अड्डा अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलूर, जयपुर, गोवाहटी और तिरुवंतपुरम को आधुनिक बनाने और संचालित करने का काम कर रहा है.