उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लग्जरी कार चोरी मामले में 7 कारें बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार - लखनऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों हुई 8 कारों की चोरी में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन गाड़ियां बरामद कर ली है. इसके साथ ही एक अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले में पहले भी 4 गाड़ियों के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की थी.

मीडिया को जानकारी देते एसपी.

By

Published : Nov 8, 2019, 7:30 PM IST

लखनऊ:जनपद के महानगर थाना क्षेत्र में हुई आठ लग्जरी कार चोरी मामले में लखनऊ पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस पूरी सक्रियता के साथ चोरों की तलाश में जुटी थी. इसकी पकड़ के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश में एसपी टीजी राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ चोरों की तलाश में जुटे थे. मामले में 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियां बरामद कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की थी. इसी बीच शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने 3 लग्जरी कारें बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

मीडिया को जानकारी देते एसपी.

लग्जरी गाड़ियों की चोरियों का खुलासा

  • 8 कारों की चोरी में पुलिस घटना का अनावरण करने के लिए सक्रियता से जांच में जुटी थी.
  • घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.
  • जिसमें अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही थी.
  • एसपी ट्रांस गोमती के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक अभियुक्त फैज को गिरफ्तार किया है.
  • कार्रवाई के दौरान टीम ने 3 गाड़ियों को बरामद भी किया है.
  • पुलिस एक अन्य गाड़ी की तलाश कर रही है और जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

गाजीपुर सीओ महानगर सोनम कुमार के साथ गठित संयुक्त टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूछताछ में पता चला है की अभियुक्त का नाम फैज है. जो इस घटना में संलिप्त था और 8 लग्जरी कार चोरी के मामले में इसने उन चोरों की मदद की थी, जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी और बाकी बची कारों की बरामदगी भी की जाएगी.
-राजेश श्रीवास्तव, एसपी ट्रांस गोमती

ABOUT THE AUTHOR

...view details