उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र को बंधक बनाकर सिगरेट से जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ खबर

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने रोहित रेजिडेंसी में एक छात्र को उधार के दिए रुपये न देने पर सिगरेट से दाग दिया था.

3 आरोपी गिरफ्तार
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 12:26 AM IST

लखनऊ:चिनहट थाना क्षेत्र में छात्र को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने रोहित रेजिडेंसी में छात्र सत्यम दुबे को सिगरेट से दाग दिया था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सत्यम और शोएब मूल रूप से गोंडा के रहने वाले हैं. बीते कुछ दिनों पहले सत्यम ने शोएब से 15 हजार रुपये उधार लिए थे. कई बार कहने के बाद भी सत्यम रुपये नहीं दे पा रहा था.

मोबाइल खरीदने की बात सुन आया गुस्सा

इसी बीच सत्यम दुबे के मोबाइल फोन खरीदने की बात शोएब को पता चली. यह बात सुनते ही शोएब गुस्से में आ गया और अपने दोस्त आकाश और यश पांडे के साथ मिलकर सत्यम को सबक सिखाने का मन बनाया. शोएब ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई. योजना के तहत सत्यम को चार्जर देने के बहाने उसने फ्लैट में बुलाया. वहीं पर बंधक बनाकर उसे पीटना शुरू कर दिया.

शोर मचाने पर सिगरेट से जलाया

पुलिस की पूछताछ में शोएब ने बताया कि सत्यम शोर मचा रहा था, इसलिए उसे सिगरेट से जलाया गया था. चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है पुलिस ने छात्र को बंधक बनाकर उसकी पिटाई और उसको सिगरेट से जलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली छोड़े भी नहीं थे योगी, केंद्र ने पूछ लिया कोरोना से मौतों का हिसाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details