उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दूसरा आईपीएल मैच कल, जानिए कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो और सिटी बस की सेवा - इंडियन प्रीमियर लीग

आईपीएल का दूसरा मैच शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. दर्शकों को किसी तरह की यात्रा में समस्या न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन व लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने पूरी तैयारी कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 8:57 PM IST

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मैच शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में दर्शकों को आवागमन में किसी की तरह की भी कोई दिक्कत न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने तैयारी पूरी कर ली है. देर रात 12:30 बजे तक लखनऊ मेट्रो संचालित की जाएगी और सिटी बसें भी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए मध्य रात्रि तक संचालित होंगी. पहले मैच में भी रात 12:30 बजे तक मेट्रो और सिटी बसों का संचालन किया गया था.


लखनऊ मेट्रो ने शाम को खेले जाने वाले सभी मैचों के लिए सेवाएं 12:30 बजे (मध्यरात्रि) तक चलाने का फैसला लिया है. लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट एवं मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला दूसरा इवनिंग मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे शुरु होगा. बीती एक अप्रैल को खेले गए पहले मैच के दौरान भी दर्शकों ने मध्य रात्रि तक चलने वाली मेट्रो सेवाओं का लाभ लिया था. इकाना स्टेडियम को दोनों छोर से जोड़ने के लिए इंदिरा नगर एवं ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लो-फ्लोर फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी. लखनऊ मेट्रो बहुत जल्द 'सेल्फी प्रतियोगिता विद LSG-Rail' शुरु करेगा, जिसमें पांच विजेताओं को LSG प्लेयर की साइन की गई टी-शर्ट भेंट की जाएगी. विजेताओं को खिलाड़ियों से मिलने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र आयोजित किया जाएगा. सभी मेट्रो ट्रेन एवं स्टेशनों पर एलएसजी मैच शेड्यूल और थीम सॉन्ग की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि 'हमारी ऑपरेशन टीम लखनऊ के लोगों की सुविधा के लिए देर रात तक काम कर रही है.'



चलेंगी ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें :आईपीएल में इस बार दर्शकों की संख्या ज्यादा होने पर मेट्रो स्टेशनों से इकाना स्टेडियम के लिए लगभग 35 ई बसें संचालित होंगी. यह बसें मेट्रो स्टेशन, मुंशीपुलिया, इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर से सीधे इकाना स्टेडियम तक संचालित होंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'पिछली बार मैच के दौरान 17 बसें चलाई गई थीं. इन बसों से तीन हजार से ज्यादा दर्शकों ने यात्रा की थी. 70 हजार रुपये की सिटी बस की आय हुई थी. दूसरे मैच में सिटी बसें रात साढ़े 12 बजे तक दर्शकों को सफर के लिए उपलब्ध होंगी.'

यह भी पढ़ें : जीजा पर नाबालिग साले की पिटाई कर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details