लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त माह में बीएड 2020 के लिए प्रदेश में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी. दाखिले के लिए 19 नवंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. तीसरे दिन शनिवार को शाम 4 बजे तक करीब 29878 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया. राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed के रैंक धारक अभ्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराकर काउंसलिंग शुल्क जमा कर दाखिले के लिए महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं.
तीसरे दिन B.Ed की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 29878 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
उत्तर प्रदेश में बीएड 2020 दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रकिया चल रही है. प्रक्रिया के तीसरे दिन काउंसलिंग के लिए 29878 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रो. बाजपेई ने बताया कि कोरोना के चलते परीक्षा का सुरक्षित आयोजन बहुत बड़ी चुनौती थी. आयोजक टीम ने चुनौती को स्वीकार करते हुए सुरक्षित परीक्षा संपन्न कराई. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध महाविद्यालयों की सूची देखकर ही चयन करें.