लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 2,984 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 429 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बलिया में 174 और कानपुर नगर में 171 और वाराणसी में 164 कोरोना संक्रमित बीते 24 घंटे में मिले हैं.