उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए मामले, 266 मौतें - corona cases in lucknow

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 824 मरीज मामले सामने आए हैं. वहीं, 266 लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.

By

Published : Apr 28, 2021, 7:26 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 824 मरीज मामले सामने आए हैं. वहीं, 266 लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 3,759 मरीज पाए गए है. वहीं, 13 लोगों की मौत हो गई.

अपर मुख्य सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि इस बार वायरस को हल्के में न लें. पिछली बार से ये 30 से 50 गुना आक्रमक में है. ऐसे में वायरस से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्य है. बुधवार को 29 हजार 824 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. हाईकोर्ट के जज वीरेंद्र श्रीवास्तव और रिटायर्ड आईपीएस होशियार सिंह की कोरोना से मौत हो गई. बरेली के नवाबगंज के विधायक केसर सिंह व एक डॉक्टर की पत्नी की कोरोना ने जिंदगी छीन ली है. एरा मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. फजल करीम की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा है. अफसर वायरस की चेन ब्रेक नहीं कर पा रहे हैं. इस दौरान 28,000 के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन को लेकर संकट बरकरार है.

तारीख कोरोना के मामले मौत
20 अप्रैल 29,753 163
21 अप्रैल 33,214 187
22 अप्रैल 34,379 195
23 अप्रैल 37,238 199
24 अप्रैल 38,055 223
25 अप्रैल 35,614 208
26 अप्रैल 33,574 249
27 अप्रैल 32,993 265
28 अप्रैल 29,824 266


इसे भी पढे़ं-भाजपा विधायक के बेटे की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details