लखनऊ: यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे प्रस्तावित एक्सेस कन्ट्रोल्ड ग्रीन फील्ड गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना पर बहुत तेजी से काम हो रहा है. इस परियोजना के लिए भूमि खरीद की कुल लागत 9,255 करोड़ में से यूपीडा द्वारा हडको से 2,900 करोड़ ऋण प्राप्त किया जा रहा है. यह ग्रीन फील्ड परियोजना उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों की 30 तहसीलों से होकर निकलेगी. इस परियोजना के लिए 522 गांव की कुल 7,438 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जाएगी.
बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे के बनने से क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल उत्पादन बाजार तक त्वरित गति से ले जाने में सहायता मिलेगी. इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना से इस क्षेत्र के लागों को अपने बीमार परिजनों को अल्प समय में अस्पताल तक ले जाने में सुविधा होगी. एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने से लोगों के समय और ईंधन की बचत और दुर्घटनाओं में कमी आएगी.