उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

29 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न देकर करेंगे सम्मानित, सूची जारी - माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी

यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने 29 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय आमंत्रित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 9:32 AM IST

लखनऊ :यूपी के डीजीपी मंगलवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित करेंगे. तीन दिन पहले ही डीजीपी मुख्यालय से इन सभी 29 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की सूची जारी की गई थी. सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को डीजीपी मुख्यालय बुलाया गया है.

प्रशंसा चिन्ह के लिए चुने गए कर्मियों में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में तैनात पीसी प्रशिक्षक धीरेंद्र कुमार पांडेय, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, पुलिस रेडियो मुख्यालय के प्रधान परिचालक अमित कुमार सिंह, जालौन के एसपी डॉ. ईरज राजा, हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात आरक्षी रमेश, दिलीप, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात आरक्षी आलोक कुमार मिश्रा, प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल, गाजियाबाद कमिश्रनरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रतापगढ़ में तैनात उप निरीक्षक धीरेंद्र ठाकुर, मथुरा में तैनात अभियोजन अधिकारी अलका शर्मा, प्रतापगढ़ में तैनात विशेष लोक अभियोजक देवेश चंद्र त्रिपाठी, शाहजहांपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, सचिन मलिक, मथुरा में तैनात निरीक्षक अरुण पंवार, वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात उप निरीक्षक अनिल सिंह, बाराबंकी में तैनात उप निरीक्षक जग प्रसाद, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात उप निरीक्षक नीशू चौधरी, राम अवध यादव, मेवालाल, परमेश्वर कुशवाहा, गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात महिला आरक्षी रीना सैनी, पुलिस रेडियो मुख्यालय के प्रधान परिचालक अमित कुमार सिंह, वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात आरक्षी शनी यादव, 35वीं वाहिनी पीएसी में तैनात आरक्षी विनय कुमार पांडेय, आगरा कमिश्नरेट में तैनात आरक्षी निकेंद्र मलिक, फैजाबाद में तैनात आरक्षी नंदिनी यादव व सुल्तानपुर में तैनात आरती पाल सिंह शामिल हैं.


इससे पहले डीजीपी डीएस चौहान ने चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी के साथ अवैध तरीके से मुलाकात करते हुए रंगे हाथ पकड़ने वाली चित्रकूट पुलिस को सम्मानित किया था. इसके लिए डीजीपी ने एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला समेत पांच पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ें : नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 3 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details