लखनऊ : शहर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात इलाज दौरान एक युवक की डेंगू (29 new dengue patients) से मौत हो गई. वह निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर (patients found in Lucknow) सपोर्ट पर रखा था. जहां पर इलाज दौरान उसकी जान चली गई. परिजनों ने कोताही का आरोप लगाया है.
हाइडिल सरोजनीनगर के रहने वाले मरीज के पिता श्याम कुमार ने बताया कि बेटे मुकेश उर्फ मोनू (30) को करीब एक हफ्ते पहले तेज बुखार आया था. पहले नजदीकी अस्पताल से इलाज कराया गया, मगर कोई फायदा न हुआ. डाॅक्टर की सलाह पर जांच कराई तो डेंगू पॉजिटिव आया था. परिजनों ने तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहां पर एक दिन मरीज भर्ती रहा. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे टीएस मिश्रा अस्पताल ले गये, वहां पर मरीज कई दिन तक भर्ती रहा. उसकी प्लेटलेट्स लगातार गिरती जा रही थीं. डॉक्टरों ने प्लेटलेट्स चढ़ाई, लेकिन खास राहत नहीं मिली. शुक्रवार देर रात हालत बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा, जहां पर इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, 'मरीज की डेथ आडिट कराई जाएगी. टीएस मिश्रा कॉलेज से मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे जाएंगे.'
शहर में मिले डेंगू के 29 नए मरीज : जिले में शनिवार को 29 नए डेंगू के मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अलीगंज में चार, चन्दरनगर में पांच, सरोजनीनगर में चार, मोहनलालगंज में एक, इन्दिरानगर में तीन, एनके रोड में चार, टूडियागंज में तीन, सिल्वर जुबली में दो, चिनहट में तीन डेगू मरीज मिले, वहीं लगभग 1,197 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.
डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने शनिवार को शहर के कैनाल कालोनी, अम्बेडकर गढ़ी कनौरा, मनकमेश्वर मन्दिर बन्धे पर, ग्वारी गांव गोमतीनगर, आलमबाग तालकटोरा रोड, नैपियर काॅलोनी पार्ट-1 जोन-6 आफिस, सुग्गामऊ गांव नियर प्राथ स्वास्थ्य केंद्र, सुशान्त गोल्फ सिटी मेन गेट के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया. जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी.