उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Medical News : लखनऊ में मिले डेंगू के नए 29 मरीज, इन बातों का रखें ख्याल - वायरल बुखार

राजधानी में डेंगू के प्रकोप के चलते सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ हो रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ में डेंगू के 29 मरीज मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 11:22 PM IST

लखनऊ : शहर में इस समय तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पतालों में अधिक है. इसके अलावा बहुत से ऐसे मरीज हैं, जिनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ में बुधवार को 29 नए डेंगू के मरीज मिले. यह मरीज ऐशबाग में दो, अलीगंज में चार, चन्दरनगर में दो, इन्दिरानगर में तीन, चिनहट में तीन, काकोरी में एक, मलिहाबाद में एक, एनके रोड में चार, टूडियागंज में चार, सिल्वर जुबली में तीन मरीज मिले. शहर में लगभग 1109 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल सात घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.

टीम ने किया निरीक्षण

डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने बुधवार को शहर के घसियारी मंडी, सीएचसी ऐशबाग, केन्द्रीय विधालय बेलीगारद अलीगंज, आर्या कन्या इण्टर काॅलेज न्यू हैदराबाद, विष्णु लोक काॅलोनी का गेट, पारा राम विहार काॅलोनी टूडियागंज, पटेल नगर नियर आरएलबी स्कूल, एसजीपीजीआई मनी मंत्रा काम्प्लेक्स के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फाॅगिंग का कार्य कराया गया और जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई.

लखनऊ में डेंगू के मरीज


मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

- वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें. घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें.
- अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें. तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें.
- प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दें.
- घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करें.
- बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले.
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
- दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करें.

टीम ने किया निरीक्षण

क्या न करें

- घर में या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें.

- टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर और कबाड़ को घर में न जमा होने दें और न ही घर के पास उन्हें फेंकें. इन चीजों का सही तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि उसमें मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए.

- बुखार होने पर स्वंय से दवा न करें. चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, चिकित्सकों ने कहा घबराहट में भी कम हो जाती हैं प्लेटलेट्स

यह भी पढ़ें : डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहा अस्पताल में बेड, ये है स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details