लखनऊ:कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. रविवार सुबह कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फोकस टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. जिसमें दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि के सैंपल लिए गए. शनिवार को कुल 81 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, 6 संक्रमित मरीजों की जान चली गई.
शनिवार को करीब साढ़े तीन लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ के पार पहुंच चुका है. देश में यूपी 4 करोड़ 3 लाख 71 हजार 458 को टीका लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.
यूपी में पिछले 69 दिनों से कोरोना के मामले में कमी दर्ज की जा रही है. कोरोना के सक्रिय मामले में यूपी देश में 19वें स्थान पर है. बता दें, अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा के साथ-साथ अब कासगंज भी कोरोना मुक्त हो गया है.
बीते कुछ दिनों से राज्य के 40 जिलों में कोरोना के केस शून्य आ रहे. वहीं, 34 जनपदों में इकाई में कोरोना मरीज मिले हैं. अब डबल डिजिट में सिर्फ लखनऊ में (12) ही मामले हैं. यूपी में बीते शनिवार को 3,337 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान साढ़े तीन लाख लोगों को कोरोना की डोज लगाई गई.
इसे भी पढे़ं-कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच यूपी में 6 जनपद कोरोना मुक्त, 88 नये मरीज