लखनऊ:राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 1487 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए. शनिवार को अलग-अलग जिलों से इन जांच सैंपल की जांच माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की गई, जिसमें 29 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
लखनऊ: केजीएमयू में जांचे गए 1487 सैंपल, 29 पॉजिटिव - आरएसएम अस्पताल बख्शी का तालाब
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 1487 कोरोना वायरस संदिग्धों के सैंपल की जांच हुई. इन जांचों में 29 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
तीन जिलों के 29 लोग कोरोना पॉजिटिव
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 17 मई को 1487 कोरोना वायरस संदिग्ध नमूनों की जांच की गई. इन नमूनों में संभल के 11, लखीमपुर के 12 और लखनऊ के 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
लखनऊ में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि
लखनऊ में मिले 6 रोगियों में 3 रोगी बख्शी का तालाब स्थित आरएसएम अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं एक मरीज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में भर्ती है. दो अन्य मरीजों को अलग-अलग जगहों पर आइसोलेट किया गया है.