यूपी में 29 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, डीजीपी के PRO भेजे गए भर्ती बोर्ड - लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तबादले
14:25 March 17
लखनऊ : यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने 29 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है. इनमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, डीजीपी के पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी को यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड और एडीसीपी वाराणसी दिनेश पूरी फायर सर्विस भेजा गया है.
जिन अधिकारियों का डीजीपी ने ट्रांसफर किया है उनमें ओमप्रकाश सिंह पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मिर्जापुर बनाए गए हैं. ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद इटावा से गाजीपुर, हरगोविंद मथुरा से ट्रेनिंग मुख्यालय, अरुण कुमार सिंह एडीजी जोन आगरा के स्टाफ अफसर से 32वीं वाहिनी पीएसी, दिनेश कुमार पुरी वाराणसी से फायर सर्विस मुख्यालय, राजेश कुमार पांडे 32वीं वाहिनी पीएसी से कानपुर देहात, राजेश कुमार श्रीवास्तव लखनऊ से कानपुर कमिश्नरेट, डीजीपी पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजे गए हैं. इनके अलावा अवनीश कुमार मिश्रा अभिसूचना मुख्यालय से मथुरा, घनश्याम कानपुर देहात से अभिसूचना मुख्यालय, मोनिका चड्ढा पुलिस अकादमी मुरादाबाद से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, बसंत लाल कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, अंकिता सिंह अभिसूचना मुख्यालय से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, रूपेश सिंह मुख्यमंत्री सुरक्षा भेजे गए हैं.
इसी तरह सुबोध गौतम प्रतापगढ़ से इटावा, आलोक दुबे गाजियाबाद से मेरठ जोन, श्याम देव गोरखपुर से पीटीएस सीतापुर, शंकर प्रसाद सोनभद्र से 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, योगेश कुमार लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से पीटीएस जालौन, मनोज कुमार यादव पीलीभीत से पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अवनीश कुमार गाजियाबाद से पीटीएस मेरठ और अखंड प्रताप सिंह शाहजहांपुर से पीटीएस उन्नाव भेजे गए हैं. वहीं जया शांडिल्य एडीसीपी लखनऊ, अशोक कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक एसआईटी लखनऊ, वीरेंद्र सिंह एडीसीपी वाराणसी, एडीजी आगरा जोन के स्टाफ अफसर व जितेंद्र सिंह बलिया से बरेली एडीजी के स्टाफ अफसर बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : LUCKNOW महानगर के बड़े अवैध निर्माणों पर कार्रवाई से अफसरों ने खींचे हाथ, रसूखदारों को बचाने की कवायद में जुटे