लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के आरईसी कन्नौज में 28वीं डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टार्टअप और उद्यमिता के प्रति जागरूक करना है.
- 28वीं डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
- इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए, जिनमें से तीन बेहतर आइडियाज को पुरस्कृत किया गया.
- इस तरह अब तक हुई डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा में 80 से अधिक बिजनेस आइडियाज को पुरस्कृत किया जा चुका है.
- इस अवसर पर आरईसी कन्नौज की डायरेक्टर प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
- उन्होंने कहा कि आरईसी कन्नौज विधि के साथ मिलकर इनोवेशन और शोध से संबंधित कार्यों को करता रहेगा.
- हमारी प्राथमिकता उद्यमिता और विकास की ओर कार्य करती रहेगी.