उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

REC कन्नौज में आयोजित हुई 28वीं 'कलाम स्टार्टअप परिक्रमा' - लखनऊ में डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा का आयोजन

राजधानी लखनऊ में 28वीं डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुआ.

लखनऊ में डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा का हुआ आयोजन

By

Published : Sep 15, 2019, 2:01 PM IST

लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के आरईसी कन्नौज में 28वीं डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टार्टअप और उद्यमिता के प्रति जागरूक करना है.

  • 28वीं डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
  • इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए, जिनमें से तीन बेहतर आइडियाज को पुरस्कृत किया गया.
  • इस तरह अब तक हुई डॉ. कलाम स्टार्टअप परिक्रमा में 80 से अधिक बिजनेस आइडियाज को पुरस्कृत किया जा चुका है.
  • इस अवसर पर आरईसी कन्नौज की डायरेक्टर प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि आरईसी कन्नौज विधि के साथ मिलकर इनोवेशन और शोध से संबंधित कार्यों को करता रहेगा.
  • हमारी प्राथमिकता उद्यमिता और विकास की ओर कार्य करती रहेगी.

इस अवसर पर दिव्यांशु मणि त्रिपाठी और सौम्या उपाध्याय को दिशा ऐप ऑनलाइन अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम के आइडिया पर प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं फ्यूचर इंस्टीट्यूट बरेली के टिंकू की टीम को स्पेशल जैकेट बनाने में दूसरा पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही आरईसी कन्नौज के अभिषेक सिंह और संदीप को सब्रूम ऐप बनाने पर तीसरा पुरस्कार दिया गया. यह सस्ते एवं सुगम कीमत का हॉस्टल और रूम मुहैया कराता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details