लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी लखनऊ में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिनमें से दो बस्ती के और एक गोरखपुर का है. इसके अलावा 280 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3716 पहुंच गया है. बता दें कि मरने वालों में दो बस्ती और एक गोरखपुर के हैं.
कोरोना से मरने वाले यह मरीज बीते दिनों राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती थे, इन सभी का इलाज केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था. कुछ दिन पहले ही सभी को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका इलाज केजीएमयू अस्पताल में चल रहा. इसके बाद इन तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. केजीएमयू की तरफ से इन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.