उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786

कोरोना वायरस अब पूरे उत्तर प्रदेश में फैल चुका है. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए, जिससे यूपी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,786 पहुंच गई है.

new corona positive in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या.

By

Published : May 14, 2020, 12:17 AM IST

Updated : May 14, 2020, 1:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें लखनऊ में 6, उन्नाव में 1, बिजनौर में 1, कन्नौज में 4, औरेया में 2, सहारनपुर में 2, लखीमपुर खीरी में 9, मुरादाबाद में 2 तो वहीं अयोध्या में 1 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. अब तक 86 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो चुकी है. वहीं 1,965 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं यूपी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,786 पहुंच गई है.

संक्रमित मरीजों का जिलेवार विवरण

जिला संक्रमित ठीक हुए मरीज मौत
आगरा 791 364 24
कानपुर नगर 308 161 06
लखनऊ 270 211 01
सहारनपुर 194 159 00
नोएडा 249 143 03
फिरोजाबाद 194 111 04
मुरादाबाद 137 90 09
मेरठ 274 72 14
गाजियाबाद 150 75 02
वाराणसी 90 54 01
बुलंदशहर 75 56 01
रायबरेली 50 39 00
अलीगढ़ 63 24 03
बिजनौर 45 27 01
शामली 32 27 00
हापुड़ 60 31 01
अमरोहा 32 26 01
रामपुर 31 21 00
बस्ती 41 24 01
संतकबीरनगर 32 17 01
मुजफ्फरनगर 26 19 00
सीतापुर 26 21 00
संभल 30 13 00
बदायूं 17 17 00
बागपत 25 16 00
मथुरा 56 09 04
औरैया 20 12 00
बहराइच 26 11 00
जौनपुर 12 08 00
आजमगढ़ 09 08 00
बरेली 11 18 01
प्रतापगढ़ 16 06 00
कन्नौज 25 07 00
महराजगंज 09 06 00
गाजीपुर 10 06 00
श्रावस्ती 12 03 01
मैनपुरी 13 04 01
बांदा 21 04 00
लखीमपुर खीरी 14 04 00
हाथरस 19 05 00
प्रयागराज 21 04 01
एटा 11 08 01
झांसी 30 00 02
सुलतानपुर 09 03 00
मिर्जापुर 07 03 00
जालौन 37 00 00
कासगंज 07 03 00
पीलीभीत 06 04 00
गोंडा 21 02 00
हरदोई 04 02 00
इटावा 02 02 00
कौशाम्बी 05 02 00
गोरखपुर 06 00 00
शाहजहांपुर 01 01 00
मऊ 01 01 00
बलरामपुर 02 01 00
अयोध्या 02 01 00
उन्नाव 07 01 00
भदोही 03 01 00
बाराबंकी 07 01 00
कानपुर देहात 04 00 01
देवरिया 03 00 00
सिद्धार्थनगर 30 00 00
महोबा 03 02 00
कुशीनगर 02 00 00
अमेठी 11 00 00
चित्रकूट 08 00 00
फर्रुखाबाद 08 00 00
फतेहपुर 06 00 00
हमीरपुर 01 00 00
ललितपुर 01 00 01
सोनभद्र 01 00 00
बलिया 01 00 00
अम्बेडकरनगर 02 00 00
चंदौली 01 00 00
कुल 3,786 1,965 86

वहीं आगरा में 24, लखनऊ में 1, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 3, कानपुर में 6, मुरादाबाद में 9, वाराणसी में 1, मेरठ में 14, बरेली में 1, बुलंदशहर में 1, बस्ती में 1, हापुड़ में 1, फिरोजाबाद में 4, बिजनौर में 1, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4, अमरोहा में 1, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 1, एटा में 1, अलीगढ़ में 3, श्रावस्ती में 1, झांसी में 2, कानपुर देहात में 1, ललितपुर में 1 मरीज समेत 86 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.

Last Updated : May 14, 2020, 1:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details