COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2794 - यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर में मंगलवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की सख्या 2,794 पहुंच गई है. कोरोना वायरस अब 66 जिलों में पहुंच गया है. कुशीनगर और अमेठी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या.
By
Published : May 4, 2020, 9:13 PM IST
|
Updated : May 5, 2020, 5:53 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 610 कोरोना सैंपलों की जांच में 26 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 सहारनपुर, 1 फिरोजाबाद, 14 आगरा, 9 कानपुर से हैं. वहीं कुशीनगर और अमेठी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2794 हो गई है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10 हजार 970 है. इसके साथ 2078 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है. वहीं 802 मरीज अब तक कोरोना वायरस के स्वस्थ भी हो चुके हैं.
प्रदेश में आगरा में 14, लखनऊ में 1, गाजियाबाद में 2, कानपुर में 5, मुरादाबाद मेंं 7, वाराणसी में 1, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 1, बस्ती में 1, फिरोजाबाद में 2, अलीगढ़ में 1, मथुरा में 4, अमरोहा में 1, अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती में 1 और कानपुर देहात में 1 मरीज समेत 50 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है. जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण
जिला
संक्रमित
ठीक हुए मरीज
मौत
आगरा
642
113
14
कानपुर नगर
275
19
05
लखनऊ
226
71
01
सहारनपुर
207
37
00
नोएडा
180
102
00
फिरोजाबाद
149
41
02
मुरादाबाद
116
51
07
मेरठ
139
53
07
गाजियाबाद
94
50
02
वाराणसी
64
12
01
बुलंदशहर
55
17
01
रायबरेली
44
02
00
अलीगढ़
42
01
01
बिजनौर
34
21
00
शामली
27
25
00
हापुड़
44
12
00
अमरोहा
32
24
01
रामपुर
25
12
00
बस्ती
32
13
01
संतकबीरनगर
26
00
00
मुजफ्फरनगर
24
10
00
सीतापुर
20
17
00
संभल
21
04
00
बदायूं
16
05
00
बागपत
17
14
00
मथुरा
31
05
04
औरैया
12
04
00
बहराइच
15
00
00
जौनपुर
08
05
00
आजमगढ़
08
04
00
बरेली
10
06
01
प्रतापगढ़
11
06
00
कन्नौज
07
03
00
महराजगंज
07
06
00
गाजीपुर
06
05
00
श्रावस्ती
07
01
01
मैनपुरी
07
04
00
बांदा
07
03
00
लखीमपुर खीरी
04
04
00
हाथरस
07
04
00
प्रयागराज
10
01
00
एटा
11
00
00
झांसी
09
00
00
सुलतानपुर
03
00
00
मिर्जापुर
03
02
00
जालौन
05
00
00
कासगंज
03
03
00
पीलीभीत
03
02
00
गोंडा
03
01
00
हरदोई
02
02
00
इटावा
06
01
00
कौशाम्बी
02
02
00
गोरखपुर
03
00
00
शाहजहांपुर
01
01
00
मऊ
01
00
00
बलरामपुर
01
00
00
अयोध्या
01
00
00
उन्नाव
03
01
00
भदोही
02
01
00
बाराबंकी
02
01
00
कानपुर देहात
02
00
01
देवरिया
02
00
00
सिद्धार्थनगर
04
00
00
महोबा
02
00
00
कुशीनगर
01
00
00
अमेठी
01
00
00
कुल
2,794
802
50
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 2 लाख 53 हजार 335 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1 लाख 55 हजार 78 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 3 लाख 39 हजार 74 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 10 हजार 970 लोग रखे गए हैं.
अब तक 98 हजार 257 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 98 हजार 300 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 94 हजार 682 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 852 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.