लखनऊः सूबे में सोमवार को 24 घंटे बाद ही मरीजों में बढ़ोतरी देखी गयी है, स्थिति ये है कि एक दिन पहले जहां सात मरीज मिले, वहीं मंगलवार को 28 नये मरीज मिले हैं. रक्षाबंधन के बाद संक्रमण बढ़ने की आशंका बरकरार है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसका असर 4 से 7 दिन में दिखेगा. वहीं सोमवार को राज्य को महीनों बाद बड़ी राहत मिली थी. इस दिन लखनऊ समेत 70 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था. वहीं मंगलवार को लखनऊ में तीन केस मिले. साथ ही 58 जनपदों में शून्य केस रहे.
डेढ़ लाख टेस्ट अब 352 एक्टिव केस
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख 56 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. ऐसे में 28 नए मरीज वायरस की चपेट में मिले. वहीं दो की मौत हो गई. 34 वायरस को हराने में कामयाब रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़, 8 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जांच की जा रही है. ये डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अबतक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब 352 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं. यह आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है.
उन्नाव भी अब कोरोना मुक्त
अलीगढ़, हरदोई, कासगंज, महोबा, फर्रुखाबाद, संतकबीरनगर, शामली, मिर्जापुर, औरैया, बदायूं, देवरिया, फतेहपुर और हमीरपुर पहले से कोरोना मुक्त थे. अब उन्नाव भी कोरोना मुक्त हो गया है.
हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज
एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं महीने में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुईं. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 केस मिले. 19 अगस्त को 26 केस रहे. वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 और 23 अगस्त को 7 और 24 को 28 केस मिले.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट