लखनऊ: राजधानी में बीते 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई थी. लखनऊ के पुराने इलाके परिवर्तन चौक में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. इस प्रदर्शन में करीब साढ़े चार करोड़ की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ था. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को भरपाई की नोटिस थमा दी है.
लखनऊ के अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह ने इस मामले की सुनवाई करते हुए करीब 46 उपद्रवियों की पहचान की है. अपर जिलाधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सुनवाई करते हुए 46 लोगों को नोटिस भेजा गया था. 28 उपद्रवियों को आरोपी बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी आरोपियों से करीब 64 लाख से ज्यादा की वसूली की जाएगी.
इसे पढ़ें -सीएए,एनआरसी और एनपीआर विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने गाया राष्ट्रगान