उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सीएए का विरोध प्रदर्शन करने वाले 28 उपद्रवी चिन्हित, वसूले जाएंगे 64 लाख - लखनऊ में किया था सीएए का विरोध

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी हो रहे हैं. इस हिंसक प्रदर्शन में करीब साढ़े चार करोड़ की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ था. लखनऊ के जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 28 उपद्रवियों को आरोपी बनाया है.

etv bharat
नागरिकता संशोधन कानून

By

Published : Feb 20, 2020, 3:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बीते 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई थी. लखनऊ के पुराने इलाके परिवर्तन चौक में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. इस प्रदर्शन में करीब साढ़े चार करोड़ की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ था. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को भरपाई की नोटिस थमा दी है.

सीएए का विरोध प्रदर्शन करने वाले 28 उपद्रवी चिन्हित.

लखनऊ के अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह ने इस मामले की सुनवाई करते हुए करीब 46 उपद्रवियों की पहचान की है. अपर जिलाधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सुनवाई करते हुए 46 लोगों को नोटिस भेजा गया था. 28 उपद्रवियों को आरोपी बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी आरोपियों से करीब 64 लाख से ज्यादा की वसूली की जाएगी.

इसे पढ़ें -सीएए,एनआरसी और एनपीआर विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने गाया राष्ट्रगान

अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने बताया कि इन आरोपियों को यह राशि जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार इन उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है. केपी सिंह ने यह भी बताया कि 18 उपद्रवियों को सबूत के अभाव में छोड़ा गया है, लेकिन उन पर लगातार निगाह रखी जा रही है.

अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने बताया कि इस हिंसक प्रदर्शन में 3 ओबी वैन, एक बस, एक कार, 10 बाइक को नुकसान पहुंचाया गया था. वहीं अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती ने पहले ही इस मामले में अपना फैसला सुना चुके हैं.

एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र की कोर्ट ने 2 माह के भीतर ही सुनवाई पूरी करते हुए 13 लोगों से करीब 22 लाख की रिकवरी के आदेश जारी किये थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details