उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सर्राफा कारोबारी से 28 किलो चांदी की टप्पेबाजी, दो को भीड़ ने दबोचा - लखनऊ का समाचार

वाराणसी से लखनऊ आए सर्राफा कारोबारी से 28 किलो चांदी टप्पेबाजों ने रविवार रात 9 बजे पार कर दी. मामला आलमबाग बस अड्डे का है.

सर्राफा कारोबारी से 28 किलो चांदी की टप्पेबाजी
सर्राफा कारोबारी से 28 किलो चांदी की टप्पेबाजी

By

Published : Sep 7, 2021, 7:38 PM IST

लखनऊः राजधानी के आलमबाग बस अड्डे पर सर्राफा कारोबारी की 28 किलो चांदी टप्पेबाजों ने उड़ा दी. चांदी बैग में रखी हुई थी. जिसे रात 9 बजे उन्होंने उड़ा दी. हालांकि कारोबारियों ने लोगों की मदद से 2 टप्पेबाजों को पकड़ लिया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है. बाकि के साथी चांदी लेकर फरार हो गए.

राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र बस स्टैंड पर बनारस के रहने वाले ओमप्रकाश से टप्पेबाजी हुई. जिसमें ओमप्रकाश की 28 किलो चांदी लेकर शातिर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि बनारस के रहने वाले ओमप्रकाश चौक सर्राफा मार्केट से चांदी के गहनों का काम करते हैं. ओम प्रकाश 5 सितंबर दिन रविवार को सर्राफा मार्केट से चांदी के 28 किलो जेवर लेकर चौक से चारबाग पहुंचे. यहां से ऑटो लेकर वे आलमबाग बस स्टैंड पहुंचे.

बस स्टैंड पहुंचने के बाद ओमप्रकाश एक बस में अपने बैग सहित बैठ गये. कुछ देर बाद वे पानी की बोतल लेने के लिए नीचे उतरे. बस अड्डे पर पानी लेकर दोबारा बस में चढ़े तो उनका बैग गायब था. इधर-उधर देखा तो बगल की सीट पर बैठे अच्छे लोग भी गायब थे. बैग गायब देखकर ओम प्रकाश के होश फाख्ता हो गए थे. इसी बीच दूसरी सीट पर बैठे कुछ लोगों से जब पूछा तो कुछ यात्रियों ने प्लेटफार्म पर घूम रहे दो युवकों की तरफ इशारा किया. उसके बाद ओमप्रकाश बस से नीचे उतरे और लोगों की मदद से दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया.

भीड़ ने दोनों संदिग्ध युवकों को जमकर पीटा. आरोपियों ने बताया कि उनके बाकी के चार साथी बैग लेकर यहां से चले गए. दोनों युवकों को ओमप्रकाश ने पुलिस के हवाले कर दिया है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि करीब 20,00,000 रुपए की चांदी चली गई है. ओमप्रकाश ने इसकी तहरीर आलमबाग पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर घर जाने के लिए कह दिया है.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती का कराया धर्म परिवर्तन, तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना से गुस्साया सर्राफा एसोसिएशन सोमवार रात आलमबाग कोतवाली पहुंचा. सभी व्यापारियों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी का कहना है कि इस तरह की घटनाएं होती रहीं, तो बाहर का कोई भी व्यापारी लखनऊ आने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा. उनका कहना है कि पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदी बरामद नहीं की तो पूरे लखनऊ के सर्राफा कारोबारी बड़ा आंदोलन करेंगे. इंस्पेक्टर आलमबाग अमरनाथ विश्वकर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं, बुहत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details