लखनऊः राजधानी के आलमबाग बस अड्डे पर सर्राफा कारोबारी की 28 किलो चांदी टप्पेबाजों ने उड़ा दी. चांदी बैग में रखी हुई थी. जिसे रात 9 बजे उन्होंने उड़ा दी. हालांकि कारोबारियों ने लोगों की मदद से 2 टप्पेबाजों को पकड़ लिया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है. बाकि के साथी चांदी लेकर फरार हो गए.
राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र बस स्टैंड पर बनारस के रहने वाले ओमप्रकाश से टप्पेबाजी हुई. जिसमें ओमप्रकाश की 28 किलो चांदी लेकर शातिर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि बनारस के रहने वाले ओमप्रकाश चौक सर्राफा मार्केट से चांदी के गहनों का काम करते हैं. ओम प्रकाश 5 सितंबर दिन रविवार को सर्राफा मार्केट से चांदी के 28 किलो जेवर लेकर चौक से चारबाग पहुंचे. यहां से ऑटो लेकर वे आलमबाग बस स्टैंड पहुंचे.
बस स्टैंड पहुंचने के बाद ओमप्रकाश एक बस में अपने बैग सहित बैठ गये. कुछ देर बाद वे पानी की बोतल लेने के लिए नीचे उतरे. बस अड्डे पर पानी लेकर दोबारा बस में चढ़े तो उनका बैग गायब था. इधर-उधर देखा तो बगल की सीट पर बैठे अच्छे लोग भी गायब थे. बैग गायब देखकर ओम प्रकाश के होश फाख्ता हो गए थे. इसी बीच दूसरी सीट पर बैठे कुछ लोगों से जब पूछा तो कुछ यात्रियों ने प्लेटफार्म पर घूम रहे दो युवकों की तरफ इशारा किया. उसके बाद ओमप्रकाश बस से नीचे उतरे और लोगों की मदद से दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया.