उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SGPGI का 27 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दी ये नसीहत - लखनऊ के एसजीपीजीआई के 27 वें दीक्षांत समारोह

लखनऊ के एसजीपीजीआई के 27 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पुरस्कार विजेताओं और डिग्री प्राप्त करने वालों छात्रों को बधाई दी.

Etv Bharat
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

By

Published : Oct 14, 2022, 10:44 AM IST

लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार को श्रुति सभागार में आयोजित 27 वें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को डिग्री और पुरस्कार प्रदान किए गए. इस समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश ने समारोह की अध्यक्षता की. समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और श्री मयंकेश्वर शरण सिंह और मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार और अध्यक्ष, पीजीआई श्री दुर्गा शंकर मिश्रा और सचिव, चिकित्सा शिक्षा, आईएएस सुश्री श्रुति सिंह भी उपस्थित थे.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने पुरस्कार विजेताओं और डिग्री प्राप्त करने वालों छात्रों को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों से निवेदन किया कि देश भर में बढ़ते हुए वृद्ध आश्रम की संख्या उन्हें चिंतित करती है. इसलिए उन्हें अपने अभिभावकों का पूरा ध्यान रखना है. आप सभी विद्यार्थी सीखने से सेवा करने की ओर तत्पर होंगे. आपके कंधों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी है. अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन करे. करुणा भाव और पेशेवर कौशल से रोगियों और अपने स्टाफ के साथ ही अच्छे व्यवहार से ही अस्पताल का परिवेश सुंदर बनता है. सुन्दर व्यवहार के उच्चतर स्तर को सदैव बनाए रखें.

राज्यपाल ने डॉ. टी एस अविनाशिलिंगम विश्वविद्यालय के शिक्षण और प्रशिक्षण प्रकिया की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि यहां देश के 14 राज्यों से महिलाएं अध्ययन के लिए आती हैं और 90% संकाय सदस्य भी महिलाएं ही हैं. यहां की 40% महिलाएं जो भी पढ़ने के लिए आती हैं, आदिवासी क्षेत्र की हैं. अविनाशिलिंगम विश्वविद्यालय में होने वाले शिक्षण प्रशिक्षण और शोध कार्यों की राज्यपाल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में नवाचार शोध के क्षेत्र में मार्गदर्शन करने वाले लोग होने चाहिए तभी विश्वविद्यालय शिक्षण प्रशिक्षण के अपने सच्चे लक्ष्य को पूर्ण कर पाएंगे.

इसे भी पढ़े-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का राज्यपाल ने किया निरीक्षण, दिए ये सुझाव

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में रोबोटिक सर्जरी से किए गए गुर्दा प्रत्यारोपण और थायरायड सर्जरी के लिए संस्थान को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अति निर्धन रोगियों की सेवा की दिशा में संस्थान का कार्य सराहनीय है. अति निर्धन व्यक्तियों को अपने क्षेत्र में ही उपचार मिले, इसके लिए प्रत्येक गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया जाए. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए. इस दिशा में राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.


इससे बाद चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक और राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया. मनकेश्वर शरण सिंह जी ने राज्यपाल के टी बी के 25 रोगियों को गोद लेने की पहल की प्रशंसा की और कहा कि, इसी आदर्श का अब देश भर में पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल महोदया जैसा कुलाध्यक्ष पाकर संस्थान धन्य है. उपमुख्यमंत्री ने संस्थान के निदेशक डॉ. धीमन के प्रयासों को धन्यवाद दिया. उन्होंने राज्य में चिकित्सा सुविधा में सुधार के लिए यूपी सरकार के किए जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया. उन्होंने पैरामेडिकल और नर्सिंग क्षमता में सुधार के लिए शुरु किये गये मिशन निरामया केल बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय, संजय गांधी पीजीआई के विद्यार्थियों को राज्यपाल ने भेंट स्वरूप उपहार भी प्रदान किए. कार्यक्रम का समापन संस्थान के डीन प्रो. एस पी अंबेश के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.

यह भी पढ़े-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, छात्र छात्राएं ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपना कार्य पूर्ण करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details