यूपी में कोरोना का कहरः 27 हजार से अधिक मरीज मिले और 103 की मौत - 103 corona patient died in uttar pardesh
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 426 नए मरीज मिले और 103 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में अब 1 लाख 50 हजार 676 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
कोरोना अपडेट.
By
Published : Apr 16, 2021, 8:09 PM IST
|
Updated : Apr 16, 2021, 10:59 PM IST
लखनऊ:प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है. मरीजों और मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अब तक संक्रमित मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. गुरुवार को मरीजों का आंकड़ा 27 हजार पार कर गया और 103 लोगों की मौत हो गई. मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.
1,50 676 कोरोना के सक्रिय मामले यूपी के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप छाया हुआ है. गुरुवार को 27 हजार 426 नए मरीज मिले और 103 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में अब 1 लाख 50 हजार 676 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर कई मरीजों की तीन-तीन दिन से कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है.
रिपोर्ट का न करें इंतजार, कोरोना के लक्षण होते ही लें दवा स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की मौतों का ग्राफ कम करने के लिए इलाज का नया प्रोटोकॉल लागू किया है. इसमें लक्षण महसूस होते ही मरीज को दवा लेने की सलाह दी गयी है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक अब कोरोना के लक्षण होने पर भी इलाज शुरू किया जा सकता है. संदिग्ध लक्षण के मरीज होम आइसोलेशन में दी जाने वाली दवा का कोर्स करें. इसके लिए कोविड की रिपोर्ट आने का इंतजार न करें. ऐसा करने से मरीज को गंभीर होने से बचाया जा सकेगा.
ये भी जानें
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना महामारी में इलाज के लिए क्षेत्र विकास निधि से एक करोड़ रुपये दिए.
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा कोरोना पॉजिटिव.
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के दामाद का कोरोना से निधन.