लखनऊ:प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थिति भयावह हो गई है. प्रतिदिन हजारों मरीज मिलने से अस्पतालों की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पिछले 24 घंटों में यूपी में अब तक सबसे अधिक 120 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई और 27 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में इस साल कोरोना के मरीज और मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. जहां, पिछले वर्ष 11 सितबर को प्रदेश में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे और 113 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को 27, 357 मरीज मिले और 120 मरीजों की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश में 17 अप्रैल तक 1 लाख 70 हजार 59 कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं. वहीं, लखनऊ में हालात बदतर हो गए हैं. लखनऊ में करीब 12 में से आठ निजी लैब बंद हैं, जिससे कोरोना की जांच नहीं हो पा रही हैं. कम लैब होने से मरीजों की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिल पा रही हैं. होम आइसोलेशन के मरीजों की हालत गड़बड़ाने पर अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लखनऊ में छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर (बी टाइप) का बाजार में संकट है.
अवध ग्राम शिल्प में बनेगा कोविड अस्पताल
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक केजीएमयू,बलरामपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का काम शुरू हो गया है. इनमें चार हजार बेड कोरोना इलाज के लिए तैयार किए जा रहे हैं. इसी तरह अवध शिल्पग्राम में एचएएल द्वारा अस्पताल बनाया जाएगा. वहीं, डीआरडीओ 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. इनमें हवा से ऑक्सीजन बनेगी. अपर मुख्य सचिव के अनुसार कंपनियों को पूरी क्षमता के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. रेमेडिसीविर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं.