उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 2018 में हुई 2 हजार 736 महिला अपराध की घटनाएं, 199 दुष्कर्म के मामले

यूपी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर भले ही कितने दावे क्यों न करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. राजधानी लखनऊ में साल 2018 में 2 हजार 736 महिला अपराध की घटनाएं सामने आई, जिनमें 199 दुष्कर्म के मामले थे.

By

Published : Jan 12, 2020, 5:14 AM IST

etv bharat
महिलाओं के साथ दुष्कर्म की 2736 घटनाएं सामने आईं..

लखनऊ:सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भले ही तमाम दावे करती हो, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले महिला अपराधों की बात की जाए तो साल 2018 में 2,736 महिला अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 119 मामले महिलाओं के साथ दुष्कर्म के हैं.

महिला अपराध में हो रही बढ़ोतरी.

साल 2017 में 2,468 मामले दर्ज किए गए थे. आकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. महिला अपराधों की बात की जाए तो लखनऊ शहर देशभर में चौथे स्थान पर है. पहले स्थान पर दिल्ली, दूसरे स्थान पर मुंबई, तीसरे स्थान पर बेंगलुरु, चौथे स्थान पर लखनऊ और पांचवें स्थान पर हैदराबाद है.

क्या कहते हैं नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े

  • एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2017 में 11 हजार 542 और 2018 में 11 हजार 724 महिला अपराध की घटनाएं दर्ज की गई.
  • मुंबई में साल 2017 में 5 हजार 433 और 2018 में 6 हजार 58 महिला अपराध के मामले दर्ज किए गए.
  • साल 2018 में मुंबई में 319 दुष्कर्म की घटनाएं रिकॉर्ड की गईं.
  • बेंगलुरु में साल 2017 में 3 हजार 565 और 2018 में 3 हजार 427 महिला अपराध के मामले दर्ज किए गए.
  • साल 2018 में बेंगलुरु में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के 106 मामले दर्ज किए गए हैं.
  • लखनऊ में साल 2017 में 2 हजार 468 और 2018 में 2 हजार 736 महिला अपराध के मामले दर्ज किए गए.
  • साल 2018 में लखनऊ में 199 महिला दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए.
  • हैदराबाद में साल 2017 में 2 हजार 272 और 2018 में 2 हजार 332 महिला अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं.
  • साल 2018 में हैदराबाद में 89 मामले दुष्कर्म के दर्ज किए गए.

इसे भी पढे़ं:-बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तैयार करेंगे एक्शन प्लान: यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

सरकार के तमाम दावों के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में योगी सरकार कामयाब नजर नहीं आ रही है. जहां एक ओर हमारा तंत्र इसके लिए जिम्मेदार है. वहीं दूसरी ओर हमारा समाज भी निष्क्रिय होता जा रहा है.
-उषा विश्वकर्मा, समाजसेवी

सरकार का पुलिस पर जब तक नाजायज दबाव होगा, तब तक स्थिति बेहतर नहीं होने वाली. सबसे पहले सरकार में बैठे जिम्मेदारों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि सरकार में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग न हों. जब शीर्ष पर बैठे लोग ही अपराधी होते हैं तो उनकी मदद से क्षेत्र के अपराधियों को मदद मिलती है.
-पूजा शुक्ला, छात्र नेता

जब तक महिला अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक महिला अपराधों पर लगाम नहीं लगाई जा सकती. महिलाओं के साथ होने वाले छोटे और बड़े अपराधों में पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई करनी पड़ेगी.
-एके जैन, पूर्व डीजीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details