उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ICSI ने जारी किए CS फाइनल के नतीजे, राजधानी के 27 होनहार बने कंपनी सेक्रेटरी - आईसीएसआई रिजल्ट

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से गुरुवार को प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे जारी कर दिए हैं. इनमें राजधानी लखनऊ के होनहारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शहर के 27 होनहार अंतिम परीक्षा में सफल होकर कंपनी सेक्रेटरी बने हैं.

lucknow
सीएस का रिजल्ज घोषित

By

Published : Feb 26, 2021, 3:02 AM IST

लखनऊःद इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से गुरुवार को प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे जारी कर दिए हैं. इनमें राजधानी के होनहारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शहर के 27 होनहार अंतिम परीक्षा में सफल होकर कंपनी सेक्रेटरी बने हैं.

इन छात्रों ने हासिल की सफलता
आईसीएसआई लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन अतुल कुमार रावत ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन बीते दिसंबर महीने में किया गया था. राजधानी की जैशमिन खान, मानसी, नवजोत सिंह, सौम्या जायसवाल, व्रतांशी अरोड़ा, ऋषिता बंसल, अकांक्षा निगम, अंकित श्रीवास्तव, अनुप्रिया ओझा, आस्था सिंह, आयुषी मुर्तजा, भव्या गोयल, दीपिका मिश्रा, देवांश मिश्रा, जसगुनीत कौर, जिमी गोयल, मेधा जैन, नयनतिका, पूजा पांडेय, प्रियंका, पुष्पिता दास गुप्ता, रिद्धी अग्रवाल, रिषुल भसीन, शहजप्रीत कौर, प्राची तिवारी, शुभी सिंघल ने सफलता हासिल की है.

वेबसाइट पर नतीजे घोषित
ICSI ने संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर नतीजे घोषित किये हैं. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-1 में 15.21 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल- 2 में 21.28 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में 8.27 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल- 1 में और 15.49 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉडयूल-2 में उत्तीर्ण हुए हैं. प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-1 में 27.88 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल-2 में 28.26 प्रतिशत और मॉड्यूल- 3 में 33.37 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल- 1 में 19.39 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉडयूल- 2 में 17.81 प्रतिशत और मॉड्यूल-3 में 34.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

इन छात्रों ने किया टॉप
जयपुर परीक्षा केंद्र से तन्मय अग्रवाल और इंदौर परीक्षा केंद्र से आकांक्षा गुप्ता ने क्रमश एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस ) की परीक्षा में ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल की है. औरंगाबाद परीक्षा केंद्र से सुदर्शन विजयकुमार महर्षि और वापी परीक्षा केंद्र से तान्या प्रदीप ग्रोवर ने प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस ) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है.

1 जून से अगली परीक्षा
आईसीएसआई के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अगली परीक्षा 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी. इसके लिए परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details