उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना के मिले 27 नए केस, हिमालय एनक्लेव में हुई वायरस की एंट्री - corona patients lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए. पीजीआई इलाके की हिमालय एनक्लेव सोसाइटी में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

लखनऊ में कोरोना
लखनऊ में कोरोना

By

Published : Jun 19, 2020, 4:59 AM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए. इसमें तीन राजाजीपुरम से, तीन सरोजनी नायडू मार्ग से, 6 कृष्णा नगर से, दो गोमती नगर से, दो महानगर से, दो इंदिरा नगर सहित शहर के अन्य कई इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले. सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार के 4 लोग संक्रमित
पीजीआई इलाके की हिमालय एनक्लेव सोसाइटी में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. सोसायटी के फेस-टू में टॉवर डी-3 का परिवार कोरोना संक्रमित मिला है. परिवार के 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

मुख्यमंत्री सहायता कॉलिंग सेंटर में 91 कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सहायता कॉलिंग सेंटर में 91 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी का सैंपल टेस्ट किया गया था. अब तक स्वास्थ विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कुल डेढ़ सौ कोरोना वायरस टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 91 मामले पॉजिटिव मिले हैं.

अब तक 11 लोगों की कोरोना से मौत
सीएम हेल्पलाइन को सील कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाकर के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब उन सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 301 है. अब तक 11 लोगों की कोरोना से लखनऊ में मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 604 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 15,785

ABOUT THE AUTHOR

...view details