लखनऊ:विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है. इस दौरान आयोजित सत्र में कई ऐसी बातें थी, जो पहली बार हुईं हैं. यूपी विधानसभा में विधायकों की कोविड जांच, सचिवालय कर्मियों की कोविड जांच और वर्चुअल हिस्सेदारी करने जैसे कई रिकॉर्ड बने हैं. तीन दिन के सत्र के दौरान सदन में 4 घंटे 5 मिनट विधानसभा की कार्यवाही चली. इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि तीन दिन के इस सत्र के दौरान 27 विधेयक पारित कराए गए.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि हमारे कार्यालय को नियम 56 के अंतर्गत कुल 18 सूचनाएं प्राप्त हुईं हैं. इनमें से 10 सूचनाओं को विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए भेज दिया है. 56 के अंतर्गत सारी सूचनाएं अस्वीकार कर दी गई हैं. शेष सूचनाओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और ध्यानाकर्षण के लिए नियम 301 के अंतर्गत कुल 92 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जो स्वीकार की गई हैं.
कुल 27 विधेयक पारित
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नियमित 51 के अंतर्गत विधानसभा सदस्य अपने क्षेत्र या उत्तर प्रदेश की समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षण करने के लिए सूचनाएं देते हैं. हम लोगों ने नियम 51 के अंतर्गत उदारता पूर्वक प्राप्त 102 सभी सूचनाएं स्वीकार की हैं. यह सत्र पूरा का पूरा तीन दिन का बड़ा उपयोगी रहा, इस बीच में 138 याचिकाएं प्राप्त हुई हैं और इन पर आगे कार्यवाही होगी. सबसे बड़ी बात है कि इस बार विधानसभा में 27 विधेयक पारित किए गए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.