उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध धंधा करने वाले 269 गिरफ्तार - आबकारी विभाग का प्रवर्तन अभियान

उत्तर प्रदेश में अवैध शराब का धंधा रोकने को आबकारी विभाग अभियान चला रहा है. अभियान का व्यापक असर दिख रहा है. इसके तहत हजारों लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं 269 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा कई रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

आबकारी विभाग
आबकारी विभाग

By

Published : Nov 10, 2020, 7:14 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश में कुल 756 अभियोग पकड़े गये. इस अभियान के तहत अभी तक 269 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 11 वाहनों को जब्त किया गया है.


आबकारी विभाग की कार्रवाई

आबकारी विभाग के विशेष परिवर्तन अभियान के अंतर्गत 17793.3 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 128520 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया. अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 269 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 11 वाहनों को जब्त किया गया.

अपर मुख्य सचिव आबकारी ने बताया
अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि दीपावली त्योहार में शराब की खपत में बढ़ोतरी होने की सम्भावना को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया था. आबकारी विभाग द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से 6 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 15 नवम्बर 2020 तक विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है. इसमें उच्चाधिकारियों को स्वयं अपने निर्देशन में प्रवर्तन कार्रवाई कराए जाने के विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया है कि प्रदेश की आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details