यूपी में कोरोना के 2680 नये मरीज मिले, 14 हजार कंटेंमेंट जोन बने - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बेलगाम हो चुका है. हर रोज मरीजों के साथ-साथ मौतों का रिकॉर्ड भी बन रहा है. सोमवार शाम से आज सुबह तक प्रदेश में कोरोना के 2,680 नये मामले सामने आये. प्रदेश में 19 अप्रैल को 28,287 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि 167 मरीजों की मौत हो गई थी.
कोरोना वायरस का प्रकोप
By
Published : Apr 20, 2021, 10:12 AM IST
लखनऊ : प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है. यहां के कोविड अस्पताल फुल हैं. हर मोहल्ले में मौत का मातम छाया हुआ है. हर रोज कोरोना मरीजों के साथ-साथ संक्रमितों के मौतों का रिकॉर्ड भी बन रहा है. लखनऊ में मंगलवार सुबह कोरोना के 2,680 नये केस आए.
हर रोज बन रहे नये रिकॉर्ड
प्रदेश भर में कोरोना वायरस के सेकेंड वेब से हाहाकार मचा हुआ है. लखनऊ समेत 12 जनपद संक्रमण में टॉप पर हैं. गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे, लेकिन इस साल हर रोज नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. 14 अप्रैल को 20,510 मरीज पाए गए थे. 16 अप्रैल को 27 हजार 426, जबकि 17 अप्रैल को 27,357 मरीज मिले थे. वहीं, 18 अप्रैल को सबसे अधिक 30,596 मरीज और 129 मरीजों की मौतें रहीं. 19 अप्रैल को 28,287 मरीज पाए गए थे. राजधानी में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 167 मौतें हुईं हैं. गत वर्ष सितम्बर में सबसे अधिक 113 कोरोना से मौतें हुई थीं. अब तक कुल 9,997 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए 14,800 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं.
कोरोना महामरी के कारण राजधानी लखनऊ में हालात काफी खराब हो चुके हैं. लोगों के कोरोना जांच की रिपोर्ट तीन से चार दिन बाद आ रही है. होमआइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हालत गड़बड़ाने पर उन्हें अस्पतालों बेड नहीं मिल पा रहा है. बाजार में बी टाइप के छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी किल्लत है. सिक्योरिटी मनी के साथ दो से तीन हजार में मिलने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर इस समय 9 से 10 हजार रुपये में मिल रहा है. ऐसे ही अप्रैल शुरुआत में ऑक्सीजन का जम्बो सिलेंडर सिक्योरिटी मनी समेत 8 से 10 हजार में मिल रहा था, लेकिन अब उसके लिए लोगों को 25 से 30 हजार रुपये तक देने पड़ रहे हैं.
बता दें, उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2021 से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 9 अप्रैल को 9,695 संक्रमित पाए गए, जबकि 37 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 10 अप्रैल को 12,787 संक्रमित पाए गए, जबकि 48 मरीजों की मौत हो गई. 11 अप्रैल से प्रदेश में कोरोना के आंकड़े इस प्रकार हैं-