लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. शहर से लेकर गांव तक वायरस फैल गया है. बुधवार से गांव -गांव शुरू हुए अभियान में तीन हजार से ज्यादा लोग चपेट में मिले. वहीं 24 घंटे में राज्य में 353 लोगों की जान चली गई. इसमें लखनऊ में अब तक की सर्वाधिक 65 मरीजों की मौतें हुई हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक 24 घंटे में 26,780 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
गांवों में बढ़ा कोरोना वायरस
गांव-गांव चले अभियान में 3500 लोग कोरोना वायरस की चपेट में पाए गए. वहीं राज्य में एक दिन में 353 लोगों की जान चली गई. इसमें लखनऊ के सर्वाधिक 65 मरीजों की मौत हुई. वहीं कुल 28,900 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे. गांव में बढ़ते संक्रमण को लेकर अभियान अब पांच दिन के बजाय सात दिन कर दिया गया है. इसके लिए 90 हजार निगरानी समितियां व रैपिड रिस्पांस टीम घर- घर जाएंगी. लक्षण युक्त मरीजों का एंटीजेन किट से टेस्ट करेंगी. मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा जिन रोगियों के यहां होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं होगी तो उन्हें पंचायत भवन, स्कूल आदि सरकारी भवन में व्यवस्था कर आइसोलेट किया जाएगा. सरकार ने होम आइसोलेशन के सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं कोरोना से डॉ. दिव्या गुप्ता और एक पत्रकार का भी निधन हुआ है.