उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 15 अगस्त को 262 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित - उत्तर प्रदेश पुलिस

राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश के 262 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

officers will be honored in lucknow
लखनऊ में तैनात अधिकारी होंगे सम्मानित

By

Published : Aug 11, 2020, 6:00 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से 262 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. 12 पुलिस अधिकारियों को प्लेटिनम पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह, 34 पुलिस अधिकारियों को गोल्डन पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह, 116 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किए जाएंगे.

15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित
15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित
पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए विशेष और सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की सूची तैयार कर ली गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के 262 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.
सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा के दौरान विशेष कार्य करने वाले 12 पुलिस अधिकारियों को प्लैटिनम पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. जिन अधिकारियों को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा, उसमें पुलिस महा निरीक्षक दीपक रतन, पुलिस महा निरीक्षक सुभाष सिंह बघेल, पुलिस महा निरीक्षक ए सतीश गणेश, पुलिस महा निरीक्षक सुरेंद्र कुमार भगत, पुलिस महा निरीक्षक संजीव गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक लायक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार शामिल हैं.
सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी
लखनऊ में तैनात यह अधिकारी होंगे सम्मानित
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में तैनात साधना गोस्वामी डीआईजी को गोल्ड पुलिस महानिदेशक प्रशंसा केंद्र से सम्मानित किया जाएगा. डीसीपी ईस्ट के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. बृजेश कुमार गौतम उप सेनानायक को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. लाल प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.
15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित

दीपक कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. संजय शुक्ला निरीक्षक को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. गुरुदयाल मुख्य आरक्षी को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. आशीष कुमार आरक्षी को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. विवेक कुमार आरक्षी को सिल्वर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details