लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना अपडेट जारी किया गया है. इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,610 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 3,548 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2610 नए केस, 49 मौतें - कोविड-19
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,610 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक प्रदेश में 6,589 लोगों की जान जा चुकी है.
यूपी कोरोना अपडेट.
हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 49 लोगों की मौत हो गई है. इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 6,589 लोगों की मौत हो चुकी है. 2,610 नए मामलों के साथ अब यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 35,263 पहुंच गई है, जिनका प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं यूपी में अब तक कोरोना संक्रमित 4,08,083 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.