लखनऊ: यूपी में कोरोना पर पिछले 30 दिनों में काफी हद तक काबू पाने में सफलता मिली है. जून में जहां मई से 26 गुना कम मरीज मिले. वहीं 4 गुना मौतें भी घटीं हैं. इस दौरान कुल पॉजिटिविटी रेट के साथ-रोजाना की संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई. जुलाई में पहले दिन सुबह 80 मरीज वायरस की चपेट में आए हैं.
यूपी में अप्रैल में कोरोना वायरस पीक पर था. ऐसे में 30 दिनों में कुल 6,38,033 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं कुल मौतें 3,777 हुईं. इधर मई के 31 दिनों में संक्रमण पर लगाम लगी. इस दौरान कुल 4,42,716 में वायरस की पुष्टि हुई. इस दरमान्य 8,010 मरीजों ने वायरस से जान गंवाईं. वहीं जून के 30 दिनों में मरीज 16,693 रह गए. साथ ही मौतें भी 2051 दर्ज की गईं.
0.1 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.
50 जनपदों में 10 से कम और 21 में नहीं कोई मरीज
राज्य के बुधवार को 21 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है. इसके अलावा 50 जनपदों में 10 से कम मरीज हैं. 4 जनपदों में बुधवार को डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 केस मिले हैं.