उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहनलालगंज में फूड प्वाइजनिंग के शिकार करीब 39 बच्चे बीमार, अलर्ट पर अस्पताल

a
a

By

Published : Nov 1, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 8:07 PM IST

15:03 November 01

बातचीत करते संवाददाता अरुण चतुर्वेदी

लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद गांव के करीब 39 लोग बीमार पड़ गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती कराया गया है. भर्ती होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐतिहातन के तौर पर लखनऊ के कई बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं सीएमओ ने गोसाईगंज, नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भी डॉक्टरों को मोहनलालगंज में बच्चों के इलाज के लिए लगाया है. सभी बच्चे बुखार और दस्त से पीड़ित हैं.

वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों में कई ऐसे लोग भी हैं, जो बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. बावजूद इसके उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि सभी को निगरानी पर भी रखा जा रहा है. मोहनलालगंज इलाके में एक साथ बड़ी तादाद में लोगों के बीमार होने के बाद लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल भी बच्चों का हाल जानने मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन भी सीएमओ के साथ मौजूद रहे. अस्पताल में व्यवस्थाएं देख सीएमओ मनोज अग्रवाल ने मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार को कड़ी फटकार लगाई. मोहनलालगंज के इमरजेंसी वार्ड देखते ही देखते खचाखच फुल हो गए. एक-एक बेड पर तीन-तीन बच्चे व लोगों का इलाज किया जा रहा था. अस्पताल पहुंचे बच्चों को इलाज मिलने में भी देरी हुई, अस्पताल के कमरों में धूल भरी हुई थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कोविड-19 आरक्षित बिल्डिंग खुलवाई. बिल्डिंग में लिफ्ट खराब मिली. मरीजों को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी पर्याप्त नहीं थे. कई मरीजों के ग्लूकोस की बोतल खुद सीएमओ अपने हाथ में पकड़कर खड़े नजर आए. डिप्टी सीएमओ भी मरीजों को सहारा देकर वार्ड में पहुंचाते रहे. बड़ी तादाद में एक साथ कई लोगों के बीमार होने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टरों की टीम भी हैरान है कि आखिर एक साथ इतने लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आ गए. गांव में स्वास्थ्य महकमे की टीम सर्वे कर रही है. लोगों को साफ पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा. लखनऊ के सिविल और बलरामपुर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. आपात स्थिति में मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा.



गौरा निवासी मोहित के बेटे का सोमवार को पहला जन्मदिन था. जन्मदिन के अवसर पर घर में कई तरह के पकवान बने. हालांकि सभी ने छोला और चावल ज्यादा खाया था. इसीलिए छोला और चावल खाने से बीमार होने के बात सामने आ रही है. बीमार होने वाले लोगों में कई ऐसे लोग भी हैं, जो बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बीमार पड़ गए. हालांकि डॉक्टरों की टीम इस बीमारी के पीछे की वजह पता लगाने में जुटी हुई है. संक्रमण की चपेट में आने वाले ज्यादातर मासूम बच्चे हैं. बच्चों को बुखार और दस्त का सामना करना पड़ रहा. कुछ लोगों की हालत देर रात से बिगड़ने लगी थी, जबकि कुछ लोगों की हालत सुबह बिगड़ गई. फूड प्वाइजनिंग से संदीप, बृजेश, आर्यन, आलोक, शान, रूबी, ममता, सरस्वती, पलक, लकी, अमन, आकाश, रचित, विस्सू, राहुल, अमित, शिल्पा, सावित्री, तन्नू, नेहा राणा, अतुल, रवि, कुमकुम, माया, मानसी, सरिता, नीतेश, राधा, विनीता समेत अन्य बीमार हैं.



लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, एक बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई थी. सभी बच्चों को मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. ज्यादातर बच्चों में बुखार और दस्त की समस्या है. लखनऊ के सिविल और बलरामपुर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. एक साथ बड़ी तादात में बच्चों के भर्ती होने से एक-एक बेड पर कई बच्चों का इलाज हो रहा था. फिलहाल बच्चों को अब शिफ्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : गड्ढा मुक्ति के कामों में लापरवाही पर भड़के जितिन प्रसाद, पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

मोहनलालगंज तहसीलदार आनंद तिवारी ने बताया कि अस्पताल में अब तक 39 बच्चे भर्ती हो चुके हैं. सभी का इलाज हो रहा है. गांव में पीने के लिए साफ पानी भेजा गया है. गांव में आसपास के इलाके का सर्वे कराया जा रहा. संक्रमण की चपेट में आए हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. हालांकि, सभी की स्थिति सामान्य है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 17 पीसीएस अधिकारियों का आईएएस के पद पर प्रमोशन, अधिसूचना जारी

Last Updated : Nov 1, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details