लखनऊ: यूपी को 26 और नए आईएएस अफसर मिलेंगे. केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 की रिक्तियों के आधार पर 21 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी कर दी है. पांच पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रोन्नति के लिफाफे पिछली डीपीसी से बंद हैं. इनको भी इस बार की डीपीसी में शामिल किया जाएगा. ये वे अफसर हैं जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. इनमें भीष्मलाल, उदयी राम, प्रेम प्रकाश, हरीश चंद्रा और घनश्याम सिंह शामिल हैं.
अब पीसीएस अधिकारी 54 के बजाय 56 साल की आयु तक आईएएस काडर में प्रोन्नत हो सकेंगे. इसके लिए कटऑफ डेट एक जनवरी 2019 रखी गई है. यानी एक जनवरी 2019 तक 56 साल पूरा करने वाले पीसीएस भी इस बार आईएएस में प्रोन्नत होंगे. केंद्र की अधिसूचना के आधार पर यूपी सरकार ने भी पीसीएस से आईएएस में प्रोन्नति की तैयारी शुरू कर दी है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को पीसीएस अधिकारियों का पूरा ब्यौरा उसके पास भेजने की तैयारी कर रही है.