उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी के 26 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस - पीसीएस

केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 की रिक्तियों के आधार पर 21 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं पांच पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रोन्नति के लिफाफे पिछली डीपीसी से बंद हैं. इस बार इनको भी डीपीसी में शामिल किया जाएगा.

etv bharat
यूपी के 26 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस

By

Published : Feb 1, 2020, 11:41 PM IST

लखनऊ: यूपी को 26 और नए आईएएस अफसर मिलेंगे. केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 की रिक्तियों के आधार पर 21 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी कर दी है. पांच पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रोन्नति के लिफाफे पिछली डीपीसी से बंद हैं. इनको भी इस बार की डीपीसी में शामिल किया जाएगा. ये वे अफसर हैं जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. इनमें भीष्मलाल, उदयी राम, प्रेम प्रकाश, हरीश चंद्रा और घनश्याम सिंह शामिल हैं.


अब पीसीएस अधिकारी 54 के बजाय 56 साल की आयु तक आईएएस काडर में प्रोन्नत हो सकेंगे. इसके लिए कटऑफ डेट एक जनवरी 2019 रखी गई है. यानी एक जनवरी 2019 तक 56 साल पूरा करने वाले पीसीएस भी इस बार आईएएस में प्रोन्नत होंगे. केंद्र की अधिसूचना के आधार पर यूपी सरकार ने भी पीसीएस से आईएएस में प्रोन्नति की तैयारी शुरू कर दी है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को पीसीएस अधिकारियों का पूरा ब्यौरा उसके पास भेजने की तैयारी कर रही है.

ये पीसीएस अफसरों बन सकते हैं आईएएस

लखनऊ के नगर आयुक्त और यूपीपीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ के ही अपर आयुक्त शीलधर सिंह, गोरखपुर के नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, बद्रीनाथ सिंह, राकेश चंद्र शर्मा, राजकुमार प्रथम, डॉ. अभय त्रिपाठी, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, विजय शंकर दुबे, आशुतोष द्विवेदी, राकेश कुमार मालपानी, आनंद कुमार, अविनाश सिंह, जंग बहादुर यादव प्रथम, मनोज कुमार, अजय कांत सैनी, आलोक कुमार, शीलधर सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, गिरिजेश कुमार त्यागी, अशोक कुमार, गौरव वर्मा जैसे नाम प्रमुख रूप से इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में बन रही BJP की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details