उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मिले डेंगू के 26 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 19 को नोटिस - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में मच्छर जनित रोगों का संक्रमण फैल रहा है, जिसके चलते डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस पर रोकथाम लगाने के लिए 'फाइट द बाइट' अभियान के तहत कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निरीक्षण किया और लोगों को जागरूक भी किया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वेक्षण.

By

Published : Nov 15, 2019, 12:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी में डेंगू के मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के 26 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं इसी कड़ी में 'फाइट द बाइट' अभियान के तहत कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू का लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस थमाया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वेक्षण.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वेक्षण
  • राजधानी में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर मच्छर होने की स्थितियों का सर्वेक्षण किया.
  • इस दौरान टीम ने सरकारी विभागों समेत अस्पतालों को मिलाकर लगभग 7,170 जगहों पर सर्वेक्षण किया.
  • निरीक्षण में डेंगू के 26 नए मरीज मिले हैं.
  • इस दौरान डेंगू के लार्वा मिलने पर 19 लोगों को नोटिस भी थमाया गया.
  • नोटिस में सभी विभागों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी से हटाने और डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है.

जानें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्या दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मच्छर जनित रोगों के संक्रमण से बचने के लिए जनसमान्य से भी अपील की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मच्छर जनित रोगों का संक्रमण चल रहा है, जिसमें डेंगू लोगों के घरों में जरा सी लापरवाही में पनप रहा है, जिससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया.

इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गई कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़, पशु-पक्षियों के पीने का पानी ज्यादा दिन तक रखा न रहे. घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें. दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिससे कि समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके.






ABOUT THE AUTHOR

...view details