राजधानी में मिले डेंगू के 26 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 15 को थमाया नोटिस - 26 new dengue patients
राजधानी लखनऊ में स्वास्थ विभाग की टीम ने डेंगू से बचाव के लिए अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कई जगहों पर सर्वेक्षण किया और जिन लोगों के घर के पास पानी में मच्छर का लार्वा पाया गया उन्हें नोटिस दिया गया.
राजधानी में मिले डेंगू के 26 नए मरीज.
लखनऊ:राजधानी में डेंगू के मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के 26 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सभी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम ने कई जगहों पर सर्वेक्षण किया और जिन लोगों के घर के पास पानी में मच्छर का लार्वा पाया गया उन्हें नोटिस दिया गया.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मच्छरों की स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों से बचाने के लिए टीम ने कई जगहों पर सर्वेक्षण किया. डेंगू के लार्वा मिलने पर 15 लोगों को नोटिस भी थमाया गया. नोटिस देकर सभी को अपने यहां से गंदा पानी हटाने और डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया. इस दौरान जनसमान्य से भी अपील की गई कि वर्तमान में मच्छरजनित रोगों का संक्रमण फैल रहा है.
डेंगू की लापरवाही पड़ेगी भारी
डेंगू लोगों के घरों में जरा सी लापरवाही में पनप रहा है, जिससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गई कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़, पशु-पक्षियों के पीने के पानी ज्यादा दिन तक ने रखें. घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दें और दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिससे कि समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से समय रहते बचा जा सके.