लखनऊ: उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी का विषय था- उ. प्र. सिंधी अकादमी की दशा और दिशा. हजरतगंज स्थित राॅयल कैफे में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर की महापौर संयुक्त भाटिया थीं.
सिंधी अकादमी के 25वें स्थापना दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन - उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी
हजरतगंज स्थित राॅयल कैफे में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी का विषय था- उ. प्र. सिंधी अकादमी की दशा और दिशा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्त भाटिया शामिल हुईं.
'सिंधी भाषा का संरक्षण जरूरी है'
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सिंधी समाज में सिंधी भाषा का संरक्षण होना बहुत जरूरी है. समाज में नृत्य, कला, संगीत को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने आभार भी व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरीश बाधवानी ने कहा कि भाषा के अस्तित्व को बनाए रखने के समाज को भावनात्मक रूप से जुड़ना होगा.
सिंधी समाज के महापुरुषों को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर दिया बल
सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखानी ने कहा कि सिंधी समाज के महापुरुषों को प्रदेश के शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बल दिया. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.