लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को 2,588 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,806 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23,806 हो गई है. 24 घंटे में 2,187 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. बता दें कि, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यही कारण है कि लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.