लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन की तदाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में मंगलवार को 25,858 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 352 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. कोरोना से मौतों का यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले सर्वाधिक मौतें 30 अप्रैल को 332 की मौत हुई थी. वहीं 38,683 मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 2,72,568 एक्टिव केस हैं.
कोरोना अपडेट: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 352 की मौत, 25,858 मिले नये मरीज - कोरोना का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 25,858 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं प्रदेश में 24 घण्टें के भीतर 352 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
एक लाख कंटेन्मेंट जोन
यूपी में कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर एक लाख पहुंच गई है. सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं. बेहद जरूरी हो तभी बाहर निकलें. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि अस्पताल प्रशासन डॉक्टर की ड्यूटी लगा कर तीमारदारों को हर दिन एक बार कॉल कर उनके मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दें. उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ 29 लाख 13 हजार 569 लोगों को टीका लग चुका है.
इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव परिणामः जानिए किस पार्टी को कहां मिली कितनी सीटें
ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ी, अस्पतालों में संकट बरकरार
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, राजधानी में सरकार ने मंगलवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने में सफलता हासिल की है. सोमवार को जहां 736 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. वहीं मंगलवार को 788 मीट्रिक टन आपूर्ति को गई. बावजूद इसके राजधानी के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. खासकर निजी कोविड अस्पताल और नर्सिंग होम में किल्लत बनी हुई है. होम आइसोलेशन के मरीजों को घर पर सिलिंडर पहुंचाने के लिए हर जनपद में एक-एक रेफलर नामित किया जाए.
घट रहे मरीज, बढ़ रही मौतें
तारीख | मरीज | मौत |
1 मई | 30,317 | 303 |
2 मई | 30,983 | 290 |
3 मई | 29,192 | 288 |
4 मई | 25,858 | 352 |