उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 254 नए मरीज आए सामने

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है, लेकिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आज केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 254 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.

By

Published : Jul 31, 2020, 12:36 PM IST

यूपी में 254 मिले कोरोना के नए मामले.
यूपी में 254 मिले कोरोना के नए मामले.

लखनऊ:प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूदउत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केजीएमयू द्वारा 3,258 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 254 कोरोना नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में भेजे गए थे. 254 पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस प्रकार है.

  • लखनऊ-111
  • ललितपुर-01
  • हरदोई-20
  • बरेली-01
  • कन्नौज-20
  • बाराबंकी-28
  • गोरखपुर-02
  • गोण्डा-01
  • महराजगंज-01
  • आजमगढ़-02
  • सीतापुर-01
  • अंबेडकर नगर- 01
  • उन्नाव-01
  • शाहजहांपुर-64

इसके बाद लखनऊ, ललितपुर, हरदोई, बरेली कन्नौज, बाराबंकी, गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, आजमगढ़, सीतापुर, अंबेडकर नगर, उन्नाव और शाहजहांपुर में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 32,903 है. 46,803 मरीज अब तक कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1,587 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details