लखनऊ:प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूदउत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केजीएमयू द्वारा 3,258 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 254 कोरोना नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में भेजे गए थे. 254 पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस प्रकार है.
- लखनऊ-111
- ललितपुर-01
- हरदोई-20
- बरेली-01
- कन्नौज-20
- बाराबंकी-28
- गोरखपुर-02
- गोण्डा-01
- महराजगंज-01
- आजमगढ़-02
- सीतापुर-01
- अंबेडकर नगर- 01
- उन्नाव-01
- शाहजहांपुर-64