लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. वहीं, इस चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इधर, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि समाजवादी पार्टी के 45 प्रत्याशियों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है तो वहीं, इस सूची में भाजपा के 42, बसपा के 57, कांग्रेस के 26 और आप के 14 प्रत्याशी शामिल हैं. हालांकि इस चरण में भी दागी प्रत्याशियों की संख्या कमी नहीं है. छठवें चरण में भी धनबल का बोलबाला है. इस चरण में भी 38% करोड़पति प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 94%, भाजपा ने 81%, बसपा ने 77% और कांग्रेस ने 46 करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
ये हैं छठे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार
वहीं, सबसे अमीर उम्मीदवारों में 67 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गोरखपुर के चिल्लूपार से सपा के विनय शंकर तिवारी, अंबेडकरनगर से 63 करोड़ रुपये के साथ सपा के राकेश पांडे और बलिया से उसी पार्टी के उमाशंकर सिंह ने 54 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इस चरण में अधिकतम 57% उम्मीदवारों के पास स्नातक और उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता है.
ये हैं सबसे गरीब उम्मीदवार
वहीं, अगर इस चरण के सबसे कम संपत्ति वाले लोगों की बात करें तो महाराजगंज की सिसवा सीट से आम जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक श्रीवास्तव ने अपनी कुल संपत्ति 500 रुपये की दिखाई है. बलिया की बेल्थरारोड (एससी) सीटे से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिमोन प्रकाश ने अपनी संपत्ति 6 हजार 600 सौ रुपये की दिखाई है. वहीं देवरिया की रुद्रपुर सीट से आम जनता पार्टी के उम्मीदवार नरसिंघ पाल ने अपनी संपत्ति 10 हजार रुपये से अधिक की दिखाई है.