लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 2529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में मिले 2529 नए कोरोना मरीज, 36 लोगों की मौत - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 307 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जबकि दूसरे नंबर पर जनपद झांसी है. यहां 185 मरीज पाए गए है. वहीं कानपुर नगर में 182 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश भर में 24 घंटे में 2303 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल संख्या 35,803 हो गयी है. इसके अलावा 21,003 एक्टिव केस वर्तमान समय में अस्पतालों में भर्ती हैं. मृत व्यक्तियों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 1298 पर पहुंच गया है.