लखनऊ :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अर्बन पीएचसी खोलने का काम वर्ष 2012-13 में शुरू हुआ था. राज्य में 590 के करीब अर्बन पीएचसी हैं. मोहल्लों में खुलीं अर्बन पीएचसी पर मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा है. साथ की स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव भी कराए जा रहे हैं. घर के बगल में खुले अस्पतालों से मरीजों को काफी राहत मिल रही है. परिवार कल्याण महनिदेशक डॉ लिली सिंह के मुताबिक 250 नई अर्बन पीएचसी खोलने का प्लान है. इसका प्रस्ताव बनाकर एनएचएम को भेजा जा रहा है.
एक रुपये के पर्चे पर मिलेगा चिकित्सकीय परामर्श लखनऊ में 21 सेंटर खोले जाएंगेलखनऊ के एसीएमओ डॉ. एपी सिंह के मुताबिक 21 अर्बन पीएचसी शहर में खोली जाएंगी. इसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा दिया गया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती किए जाएंगे. अभी लखनऊ में 52 अर्बन पीएचसी हैं. नई पीएचसी खुलने से मरीजों को राहत मिलेगी.
डे-केयर के लिए होंगे चार बेडपीएचसी पर चार बेड भी होंगे. इसमें डे केयर की सुविधा होगी. यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को दिन में भर्ती कर इलाज मिल सकेगा. वहीं ओपीडी डबल शिफ्ट में होगी. शाम को भी ओपीडी में लोगों को इलाज मिल सकेगा.
बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव होगा कमसामान्य मरीजों का इलाज अर्बन पीएचसी पर होने से बड़े अस्पतालों में दबाव कम होगा. यहां मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा. पैथोलॉजी जांच भी हो सकेगी. रोगियों को टेलीमेडिसिन का लाभ भी मिल सकेगा.
यह होंगी सुविधाएं -एक रुपये के पर्चे पर मिलेगा चिकित्सकीय परामर्श-मरीजों को मिलेंगी मुफ्त दवाएं -मुफ्त खून की जांच की सुविधा होगी-बच्चों-महिलाओं का टीकाकरण होगा-कई केंद्रों पर होगी सामान्य प्रसव की सुविधा-परिवार नियोजन की सुविधा-टेली मेडिसिन को सुविधा-डे केयर को सुविधा