यूपी के 18 मंडलों में खुलेंगी 250 अर्बन पीएचसी, बढ़ेगा मुफ्त इलाज का दायरा - यूपी में मुफ्त इलाज
यूपी के मरीजों के लिए मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ेगा सरकार सभी मंडल मुख्यालयों पर अर्बन पीएचसी में इजाफा करेगी. मलिन और घनी आबादी में खुलने वाले स्वास्थ्य केंद्रों से घर के बगल में ही इलाज मिल सकेगा. इसका प्रस्ताव एनएचएम को भेज दिया गया.
लखनऊ :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अर्बन पीएचसी खोलने का काम वर्ष 2012-13 में शुरू हुआ था. राज्य में 590 के करीब अर्बन पीएचसी हैं. मोहल्लों में खुलीं अर्बन पीएचसी पर मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा है. साथ की स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव भी कराए जा रहे हैं. घर के बगल में खुले अस्पतालों से मरीजों को काफी राहत मिल रही है. परिवार कल्याण महनिदेशक डॉ लिली सिंह के मुताबिक 250 नई अर्बन पीएचसी खोलने का प्लान है. इसका प्रस्ताव बनाकर एनएचएम को भेजा जा रहा है.