लखनऊ: राजस्थान के कोटा में फंसे हुए छात्रों को सरकार वापस ला रही है. वापस लौटने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद ही वह अपने-अपने घर जा सकेंगे. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के मोहनलालगंज में बने हुए दो हजार बेड के क्वारंटाइन सेंटर में करीब 250 छात्र-छात्राओं को परीक्षण के लिए लाया जाएगा.
दरअसल लॉकडाउन के बाद जो जहां था वहीं फंसा रह गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर राजस्थान के कोटा में फंसे हुए छात्रों को सरकार वापस ला रही है. घर वापसी के बाद पहले उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद ही वह अपने-अपने घर जा सकेंगे.