लखनऊ:जिले में पुलिस और वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी मोनू पंडित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं, मामले में फरार 25 हजार का इनामी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. जनपद उन्नाव कोतवाली थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है मोनू पंडित.
लखनऊ के गुडंबा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसने 30 अप्रैल 2021 गुडंबा क्षेत्र में अंजनी ज्वेलर्स के यहां लूट की थी. उसके बाद तब से वह मामले में फरार चल रहा है. तभी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने अभियुक्त पर करीब 25 हजार इनाम की घोषणा की थी. वहीं, पुलिस ने उससे एक पैशन प्रो बिना नंबर प्लेज की बाइक बरामद की है. साथ ही एक तमंचा 315, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस जब्त किया गया है.