उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना प्रभावित देशों से आए 25 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग कर रही तलाश - लखनऊ एयरपोर्ट से 25 संदिग्ध लापता

एयरपोर्ट पर मिली सूची के अनुसार राजधानी लखनऊ में 25 ऐसे यात्रियों की स्वास्थ विभाग को तलाश है, जो उन 12 देशों से लखनऊ में आए हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है.

etv bharat
कोरोना के 25 संदिग्ध लापता.

By

Published : Mar 6, 2020, 8:54 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ढूंढने में यूं तो स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है, लेकिन एयरपोर्ट पर मिली सूची के अनुसार राजधानी लखनऊ में 25 ऐसे यात्रियों की स्वास्थ विभाग को तलाश है. जो उन 12 देशों से लखनऊ में आए हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. अभी तक इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ढूंढ नहीं पाया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, जिससे कि समय रहते संदिग्धों की संबंधित जांच हो पाए. यदि उनको कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलता है तो उनका उचित समय पर इलाज हो सके.

इस कड़ी में बीते दिनों राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट, जिला अस्पतालों में कोरोना वायरस से बचने के लिए आइसोलेसन वार्ड बनाए गए. एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर भी लगाए गए. जिससे कि विदेशों से आने वाले लोगों की जांच तुरंत ही हो जाए और उनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही उनको राजधानी लखनऊ में प्रवेश करने दिया जाए.

ये भी पढ़ें-वाराणसी: महाश्मशान पर भोले के भक्तों ने यूं खेली चिता भस्म की होली

विश्वभर में करीब 12 ऐसे देश सर्विलांस पर हैं. जिनके यात्री जैसे ही लखनऊ में प्रवेश कर रहे हैं, उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस पर लेकर तमाम तरह की जांच की जा रही है. ऐसे में इन लोगों का लापता होना स्वास्थ्य भाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details