उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली से यूपी में 25 लोगों की मौत, सीएम ने चार-चार लाख की मदद के दिए निर्देश - compensation

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस जनहानि पर शोक जताया है. सीएम योगी ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ
सीएम योगी

By

Published : Jun 25, 2020, 10:24 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, उन्नाव, प्रयागराज और बलरामपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि गुरुवार को आकाशीय बिजली से देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं बाराबंकी में 2, अंबेडकरनगर में 3 और प्रयागराज में 6 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. वहीं आकाशीय बिजली से देवरिया में 6, बाराबंकी व सुलतानपुर में दो-दो और प्रयागराज व अमेठी में एक-एक शख्स घायल हुआ है.

राज्यपाल ने जताया शोक

आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में हुई जनहानि पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. राज्यपाल ने दुखी परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details