लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, फतेहपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, उन्नाव, प्रयागराज और बलरामपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि गुरुवार को आकाशीय बिजली से देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं बाराबंकी में 2, अंबेडकरनगर में 3 और प्रयागराज में 6 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. वहीं आकाशीय बिजली से देवरिया में 6, बाराबंकी व सुलतानपुर में दो-दो और प्रयागराज व अमेठी में एक-एक शख्स घायल हुआ है.